हेल्पिंग हैंड इमरजेंसी द्वारा 84वां ब्लड डोनेशन कैंप सिटी केयर सेंटर, मंडी समिति रोड पर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कैंप का उद्घाटन आयशा मॉडल स्कूल के प्रबंधक मुजाहिद नदीम ने किया। उन्होंने बताया कि यह संस्था कई वर्षों से इस तरह के रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है।
BHL के अध्यक्ष मुदस्सिन नदीम ने रक्तदान के लाभ बताते हुए कहा कि इससे हृदय रोग का खतरा कम होता है और शरीर में आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है। उन्होंने रक्तदान को जीवन बचाने का सबसे बड़ा दान बताते हुए सभी को इस कार्य के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुदस्सिर नदीम, मोहम्मद अराफात, मोहम्मद आसिफ, फैसल, मोहम्मद राहिल, डॉक्टर आजम, डॉक्टर अयूब, इमरान, मोहम्मद अहमद, मोईन, निजाम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।