उत्तरप्रदेश (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्धता के लिए मंडल से (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) 6 कॉलेजों के आवेदन आए हैं. ऐसे में अब मंडल में 6 नए कॉलेज खुलेंगे.वहीं, नए पाठ्यक्रमों /विषयों (बीएड पाठ्यक्रम को छोड़कर) की संबद्धता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दस अप्रैल तय की गई है. नए कॉलेजों में संबद्धता के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है. विश्वविद्यालय के प्रारंभिक स्तर पर निरीक्षण मंडल का गठन कर लिया गया है. जो आवेदन करने वाले कॉलेजों का निरीक्षण करेगा और निरीक्षण मंडल की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा कि संबद्धता देनी है या नहीं. संबद्धता की प्रक्रिया मई तक पूरी कर ली जाएगी, ताकि जून-जुलाई में नए प्रवेश लिए जा सके. वर्तमान में मंडल में 702 कॉलेज विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं. इसमें प्रयागराज के 373, प्रतापगढ़ के 171, फतेहपुर के 79 और कौशाम्बी के 79 कॉलेज शामिल हैं.
अप्रैल तक निरीक्षण मंडल का होगा गठन
राज्य विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संजय कुमार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मान्यता संबंधी मामले के निस्तारण के लिए अप्रैल तक विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन निरीक्षण मंडल का गठन किया जाएगा. निरीक्षण मंडल की ओर से 10 मई को आख्या प्रस्तुत की जाएगी. विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन संबद्धता 31 मई तक प्रदान की जाएगी. विश्वविद्यालय की ओर से संबद्धता के सम्बन्ध में लिए गए निर्णय के विरुद्ध शासन में अपील करने की अन्तिम तिथि 10 जून तक तय की गई है. शासन स्तर पर अपील निस्तारित करने की अन्तिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई है।