शामली: काशी राम कॉलोनी में अवैध किराए पर मकान देने के मामले में 53 क्वाटर्स चिन्हित, नोटिस जारी

शामली, थानाभवन: नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने काशी राम कॉलोनी में अवैध रूप से आवंटित मकानों को किराए पर देने के मामले में जांच की। नगर पंचायत को लगातार इस मामले में शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद 53 क्वाटर्स चिन्हित किए गए, जिनमें से 8 को नगर पंचायत ने सील कर दिया है। अन्य कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर मकान खाली करने के आदेश दिए गए हैं। यह योजना 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व में शुरू हुई थी, जिसका उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को किफायती आवास प्रदान करना था।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts