मुजफ्फरनगर के सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी में 52वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य सोहन पाल, सुनील शर्मा, डॉ. विकास कुमार, और प्रधानाचार्या मोनिका ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. विकास कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य विषय “सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी” था, जिसमें जिले के बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न सामयिक विषयों जैसे भोजन, स्वास्थ्य, स्वच्छता, यातायात, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग आदि पर मॉडल प्रस्तुत किए।इस दौरान प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षा अधिकारियों ने छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्व को समझाते हुए इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्थिर और बेहतर भविष्य बनाने में मददगार बताया।प्रदर्शनी में विभिन्न छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने अपने-अपने विषयों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए। चयनित छात्रों को 11 नवम्बर को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में सहारनपुर में भाग लेने का अवसर मिलेगा।निर्णायक मंडल में कई शिक्षकों का योगदान रहा, और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य कई शिक्षकों और सहयोगियों का विशेष सहयोग रहा।