प्रतापगढ़: मातृ शिशु इकाई के पालना गृह में 48 घंटे के नवजात को छोड़ा गया

प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय के मातृ शिशु इकाई के पालना गृह में शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने 48 घंटे के नवजात को छोड़ दिया। नवजात की रोने की आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड लालू राम ने प्रभारी चिकित्सक डॉ. धीरज सेन को सूचना दी। डॉक्टर ने नवजात को तुरंत वार्ड में भर्ती कर स्वास्थ्य जांच करवाई।

डॉ. सेन ने बताया कि नवजात का वजन लगभग ढाई किलो है, और उसका तापमान कम था। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नवजात को शिशु गृह भेजा जाएगा। यह घटना समाज में इंसानियत पर सवाल उठाती है, कि कैसे एक मां अपने नवजात को छोड़ने पर मजबूर हुई।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts