उत्तराखंड में मंत्री बनाने के लिए मांगे जाते हैं 30 लाख, विधायक ने कहा- आवाज मेरी नहीं है

अल्मोड़ा-रानीखेत के भतरौंजखान में एक व्यक्ति मंत्री बनाने के लिए दूसरे व्यक्ति पर 30 रुपये ठगने का आरोप लगा रहा है। इस ऑडियो को विधायक प्रमोद नैनवाल और उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष (दर्जाधारी) कैलाश पंत की अदावत से जोड़ा जा रहा है।हालंकि अमर उजाला इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।ऑडियो के सार्वजनिक होने पर विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने इसमें अपनी आवाज होने से इन्कार कर दिया। दर्जाधारी कैलाश पंत ने दावा किया है कि ऑडियो में जो आवाज सुनाई दे रही है वह विधायक की ही है।

वायरल ऑडियो से मेरा कोई संबंध नहीं है। यह मेरी आवाज नहीं है। एक गिरोह मुझे बदनाम करने की साजिश कर रहा है। मैं इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगा।

डॉ. प्रमोद नैनवाल, विधायक, रानीखेत।

वायरल ऑडियो मे गुरुजी का मतलब व्यास गोदास महाराज से है जो कि गोरक्षा दल के प्रांतीय अध्यक्ष हैं। जिस व्यक्ति से विधायक की बात हो रही है वह उनका शिष्य है।

कैलाश पंत, दर्जा मंत्री।

भतरौंजखान में दो गुटों के विवाद के बाद सुरक्षा बढ़ाई

बीते दिनों भतरौंजखान में दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई है। एसएपी के निर्देश पर पीएससी की एक अतिरिक्त प्लाटून ने यहां मोर्चा संभाला है।भतरौंजखान में सीम के प्रधान संदीप खुल्बे और विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के भाई और भांजे के बीच विवाद हो गया था। दर्जा मंत्री कैलाश पंत के बीच में आने से मामले ने तूल पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि एक ही पार्टी के दोनों गुट आपस में विरोधी हैं। ऐसे में पुलिस ने यहां उपजे विवाद के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने यहां पीएससी की एक प्लाटून भेजी है। क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएससी जवानों की मौजूदगी है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई है। संवाद

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts