आसमान में ‘मौत’ के 120 मिनट…पायलट ने नहीं खोया हौसला,

नई दिल्‍ली/तिरुचिरापल्‍ली. एयर ट्रेवल पर रवाना होने से पहले एयरक्राफ्ट की पूरी तरह से जांच-पड़ताल की जाती है, ताकि किसी तरह की कमी न रहे. इसके बावजूद कई मामले ऐसे समाने आते हैं जब जान सांसत में फंसती हुई दिखती है. ऐसे कठिन समय में पायलट के धैर्य और उसके सूझबूझ की परीक्षा होती है. मुश्किल हालात में ही पायलट और क्रू मेंबर के अन्‍य सदस्‍यों की काबिलियत का भी पता चलता है. तिरुचिरापल्‍ली से शारजाह के लिए शाम के 5:45 बजे रवाना हुई एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. त्रिचि इंटरनेशल एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही विमान में तकनीकी खामी की बात सामने आ गई. विमान के पहिये में खराबी का पता चलते ही पायलट के साथ ही एयरपोर्ट पर तैनात लोगों के भी होश उड़ गए. आनन-फानन में त्रिचि एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और एंबुलेंस के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात कर दिया गया.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts