गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रक्तदान शिविर में 101 रक्तदान और 31 नेत्रदान पंजीकरण

मुजफ्फरनगर में गुरुद्वारा साहिब, निकट रोडवेज, पर श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर समर्पित युवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 101 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें महिलाओं और पहली बार रक्तदान करने वालों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। साथ ही, 31 लोगों ने नेत्रदान के लिए पंजीकरण कर अपनी सहमति व्यक्त की।

यह शिविर समिति के दिवंगत सदस्यों सरदार मनप्रीत सिंह मान, सत्यम अरोरा, रवि अरोरा, और संदीप भाटिया की पुण्य स्मृति को समर्पित था।समिति के सदस्य कार्तिक कपिल और अक्षत जिंदल ने बताया कि यह अभियान समाज में रक्तदान और नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है। वहीं, अमित पटपटिया ने सभी रक्तवीरों को साधुवाद देते हुए इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।शिविर को सफल बनाने में समर्पित युवा समिति और महिला शक्ति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह आयोजन समाजसेवा और मानवता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts