सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए चार साल हो गए हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें याद करके उदास हो जाते हैं। काफी कम समय में सुशांत ने बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल किया था वैसा मुकाम कुछ लोग पूरी जिंदगी काम करके भी नहीं बना पाते हैं।हाल ही में अभिनेता की बहन श्वेता सिंह मीडिया के सामने अपने भाई सुशांत सिंह से जुड़े कई खुलासे करती नजर आईं।
सुशांत का दिल बच्चे जैसा था
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने छोटे से बॉलीवुड करियर में एक से बढ़कर एक हिट दिए। हाल ही में उनकी बहन श्वेता उनके बारे में बात करते हुए कहा, ‘सुशांत फिल्मों में काम कर रहे थे, लेकिन वे दिल से एकदम बच्चे जैसे थे। उनकी फिल्म ‘एम.एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी’ रिलीज हुई थी और उन्हीं दिनों किसी और स्टार के बेटे की भी फिल्म आई थी। सब उस स्टारकिड की तारीफ लिख रहे थे। भाई के लिए कोई कुछ नहीं लिख रहा था। भाई इस बात से काफी उदास हुआ था।’ तारीफ से फर्क पड़ता था
श्वेता अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘सुशांत की फिल्म ‘एम.एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी’ के रिलीज के बाद मैं उससे मिलने गई थी। तब उसने बताया था कि जिस स्टारकिड की तारीफें लिखी जा रही हैं, दरअसल उसकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर रही थीं। मेरा भाई इन चीजों से हताश हुआ था। तारीफ किसे पसंद नहीं होती है, भाई को भी तारीफ पसंद थी, लेकिन बॉलीवुड ने कभी भी इस बात को नोटिस नहीं किया।’
सुशांत की मौजूदगी होती है महसूस
जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तब श्वेता सिंह कैलिफोर्निया से भारत आई थीं। उन दिनों को याद करते हुए श्वेता कहती हैं, ‘मैंने भाई को आध्यात्मिक विदाई दे दी है, लेकिन आज भी मैं उसकी मौजूदगी को महसूस करती हूं। वह मेरे आस-पास है मुझे ऐसा महसूस होता है। मैं उसकी खुशबु को भी अपने इर्द-गिर्द महसूस करती हूं।’