एसडीआरएफ ने गंगनहर में लापता हुए आईआईटी के छात्र को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। परिवार भी दुर्घटना की सूचना मिलने पर रुड़की पहुंचा है।रुड़की कोतवाली पुलिस को शनिवार रात करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि एमएससी प्रथम वर्ष आईआईटी रुड़की का छात्र अजय (24) निवासी आराससूरी नगर सोसाइटी चनासमा हाईवे रोड कटिहवाड़ी जनपद पाटन गुजरात सोनाली पार्क घूमने आए थे। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण अजय गंगनहर ने डूबने लगा। सहपाठी केवल कुमार (20) निवासी हर्ष नगर सोसाइटी कली कुंड धोलका जिला अहमदाबाद गुजरात ने अजय को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई और वह खुद भी डूबने लगा था। सूचना मिलने पर जल पुलिस की ओर से केवल को गंगनहर से बाहर निकाला गया था। जबकि जल पुलिस की ओर से अजय की तलाश रविवार को भी जारी रही। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया गंगनहर में लापता हुए छात्र की तलाश को लेकर एसडीआरएफ की एक टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।
